बैंक में फर्जी कागज लगा 13 लाख गवन करने वाला युवक गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने बैंक में कूट रचित दस्तावेज एंव जाली दस्तावेज प्रस्तुत कर लाखों का गवन करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ मे तहरीर दी कि कृष्ण कुमार बोरा ने, सहकारी विभाग के कैडर सचिव वेतन खाते से धोखाधड़ी करते हुए एंव बैंक लेखा अनुभाग में कूट रचित दस्तावेज एंव जाली दस्तावेज प्रस्तुत कर 13 लाख से अधिक का गबन किया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 406/420/467/468/471 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित गिरप्तारी हेतु टीम गठित की गई। अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था उपनिरीक्षक संजय सिंह कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा इस मामले की खोजबीन की गई।
20 मई को अभियुक्त कृष्ण कुमार बोरा पुत्र धन सिंह बोरा उम्र 29 वर्ष निवासी टकाना पिथौरागढ़ को दबिश देकर टकाना पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह कोतवाली पिथौरागढ़,उपनिरीक्षक राकेश राय-प्रभारी चौकी ऐचोली, कांस्टेबल संजीत राणा-कोतवाली पिथौरागढ़,
कांस्टेबल कुन्दन सिंह-कोतवाली पिथौरागढ़ शामिल थे।

Ad
Ad