कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत 22 को हल्द्वानी में, स्वागत की तैयारी में जुटे कायॅकत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के संसदीय कार्य, शहरी विकास व सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री बंशीधर भगत 22 मार्च को मंत्री बनने के बाद प्रथम बार गृह जनपद आ रहे हैं।
भाजपा कार्यकर्ता बंशीधर भगत के कैबिनेट मंत्री बनने की खुशी का इजहार उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत कर करने की तैयारी में जुट गए हैं। रूपरेखा बनाने और स्वागत की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देने हेतु आज भाजपा ग्रामीण पश्चिमी मंडल द्वारा कार्यकर्ताओ की एक निजी बैंक्वेट हॉल में बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्य्क्ष नवीन भट्ट ने कीह बैठक में जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट ने स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा , जुलूस के रूट , प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर , बाइक रैली हेतु स्कूटर बाइक की व्यवस्था , रिफ्रेशमेंट ड्रिंक , मिठाई , स्वागत फूलमाला की व्यवस्था की जिम्मेदारी बैठक में मौजूद अलग अलग कार्यकर्ताओ को दी। 22 मार्च से पूर्व सारी व्यवस्था चाक चौबंद कर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का पूरे उत्साह के साथ स्वागत करने को कहा ।
बैठक में प्रदेश मंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट , प्रदेश मंडी समिति अध्य्क्ष गजराज सिंह बिष्ट ,सुरेश तिवारी , जिला महामंत्री कमल नयन जोशी , प्रदीप जनौटी ,जिला मंत्री प्रताप बोरा , मंडल महामंत्री कमल पांडेय , सुरेश गौड़ , पार्षद प्रकाश पटवाल , चंद्र प्रकाश , पूर्व जेष्ठ प्रमुख लाखन निगल्टिया, सोशल मीडिया संयोजक कुंदन भाकुनी , गणेश शाह , दीपू नेगी , विनोद मेहरा ,कैलाश भगत ,भवान बिष्ट ,राजू मेहता ,विपिन पांडेय , मनोज जोशी ,नवीन उपाध्याय ,अलका जीना , कंचन उप्रेती ,बहादुर नदगली , सोबन सिंह नायक ,कैलाश भट्ट , कमल जंतवाल ,चंदन पोखरिया ,प्रमोद पंत ,हरेंद्र बिष्ट समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ad