नवजोत सिंह सिद्धू को मिलेगी विशेष डाइट, सिद्धू खुद उठाएंगे खर्चा*

ख़बर शेयर करें -

पटियाला । 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में पटियाला की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की विशेष डाइट दी जाएगी। इसका खर्च सिद्धू खुद उठाएंगे। उनकी सेहत को देखते हुए अदालत के आदेश पर बने मेडिकल बोर्ड ने विशेष डाइट प्लान तैयार किया है। हालांकि, अभी यह प्लान लागू नहीं हुआ है।
जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सरकारी राजिंदरा अस्पताल से डाइट प्लान नहीं मिला है। स्पेशल डाइट प्लान को जेल अस्पताल के डाक्टर ही फाइनल करेंगे। इसका खर्च सिद्धू को खुद उठाना होगा। जेल नियमों के अनुसार उन्हें सुबह सात बजे चाय के साथ बिस्किट या काले चने दिए जाते हैं। साढ़े साढ़े आठ बजे छह रोटियां, दाल या सब्जी दी जाती है। इसके बाद शाम छह बजे रात के खाने के लिए छह रोटियां, दाल या सब्जी दी जाती है, लेकिन सिद्धू फिलहाल सलाद और फल ही खा रहे हैं।
जेल प्रशासन का कहना है कि सिद्धू एक हफ्ते में सिर्फ 2500 रुपये खर्च कर सकते हैं। यह राशि जेल प्रशासन की ओर से बनाए गए बैंक खाते में परिवार की तरफ से डाली जाएगी। जेल प्रबंधन का कहना है कि स्पेशल डाइट प्लान में शामिल वस्तुएं जेल की कैंटीन से मुहैया करवाएंगे और जो वस्तु बाहर से मंगवानी वाली होगी, उसका विकल्प जेल के डाक्टर देंगे। इसके लिए एडीजीपी जेल के निर्देश पर काम किया जाएगा। सिद्धू को जेल में कैदियों की फाइलें देखने का काम सौंपा गया है। गुरुवार को उन्होंने अपनी बैरक में काम भी किया।
सरकारी राजिंदरा अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम की ओर से तैयार डाइट प्लान के अनुसार सिद्धू को सुबह एक कप रोज मैरी चाय, आधा गिलास सफेद कद्दू का रस या एक गिलास नारियल पानी दिया जा सकता है। नाश्ते में एक कप लैक्टोज फ्री दूध के साथ एक चम्मच अलसी, तरबूज के बीज, पांच या छह बादाम के दाने, एक अखरोट, दो पीकन नट के दाने परोसे जा सकते हैं।
इसके बाद (मिड मार्निंग) चुकंदर, घी, खीरा, मौसमी, तुलसी और पुदीने के पत्ते, अजवाइन के पत्ते, ताजी हल्दी, गाजर और एक गिलास एलोवेरा जूस दिया जा सकता है। ऐसा न होने पर तरबूज, कीवी, स्ट्राबेरी, अमरूद और सेब में से कोई एक फल दिया जा सकता है या 25 ग्राम काले चने, 25 ग्राम हरी दाल, खीरा, टमाटर, आधा नींबू और एवोकाडो दिया जा सकता है। दोपहर के भोजन के लिए सिद्धू को एक कटोरी मौसमी हरी सब्जी, खीर या घी। चुकंदर, एक कटोरी हरी सलाद और एक गिलास लस्सी के साथ ज्वार, ¨सघाड़े और रागी के आटे की रोटी (30 ग्राम) दी जा सकती है।
शाम की चाय में लो फैट दूध होना चाहिए और 25 ग्राम पनीर और 24 ग्राम टोफू आधा नींबू के साथ दिया जा सकता है।
रात को डाक्टरों ने सिद्धू को मिश्रित सब्जियों की एक कटोरी और दाल या काले चने का सूप, भुनी हुई हरी सब्जियों की एक कटोरी देने की सलाह दी है। इसके अलावा रात को सोते समय आधा गिलास गर्म पानी में एक कप कैमोमाइल चाय और एक चम्मच इस्बगोल देने को कहा है।

Ad