अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड भाजपा सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल को घोर निराशाजनक करार दिया है उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा यह सरकार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जैसे तमाम मोर्चो पर विफल रही हैं इसकी विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण यह भी हैं कि खुद सत्ताधारी पार्टी इसका जश्न मानने से परहेज कर है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि भाजपा की इस कथित डबल इंजन सरकार ने समाज के सभी वर्गों समुदायों को बेवजह की झंझटों में उलझाये रखा कोरोना काल मे प्रवासियों आम जनता को रोजगार देने स्वरोजगार के अवसर देने में भी सरकार विफल रही महंगाई में जनता का जीवन दूभर कर दिया हैं उपपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड के नाम पर जनता से भारी धोकाधड़ी की जा रही हैं गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा हैं उपपा ने कहा कि गैरसैण में एक मार्च को सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के लोगो पर खास कर महिलाओ पर जो दमन उत्पीड़न किया गया उसने मुज्जफरनगर खाटीम मंसूरी कांडो की याद ताजा हो गई उपपा ने कहा इस सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र में कृषि भूमि की असीमित खरीद की छूट देकर राज्य की अस्मिता पर चोट की हैं। चार साल पूरे होने के बाद भविष्य में चुनाव को देखते हुए सरकार डोमेंज कंट्रोल के लिये मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने को मजबूर हुई हैं। उपपा ने कहा कि भाजपा नौकरशाही के बल पर पूजींपतियो के हितों का पोषण कर रही हैं इससे राज्यों में मज़दूर किसान कर्मचारी महिलाएं त्रस्त हैं उपपा ने कहा कि उत्तराखंड के हालात बताते हैं कि इस सरकार की सत्ता विदाई तय हैं।