विकास कार्यों में दलगत राजनीति ठीक नहीं, सभी का लक्ष्य विकास: डॉ बिष्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम से लगे रानीबाग ग्राम सभा में भीमताल के ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत अफसरों से लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा। स्पष्ट किया कि गांव के लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए चक्कर न लगाने पङे।
रानीबाग की ग्राम प्रधान कलावती देवी की अध्यक्षता में हुए बहुद्देशीय शिविर और जन संवाद कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय शाह ने किया कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश भंडारी ने कहा कि रानीबाग क्षेत्र में कई पेङ बिजली की लाइन को छू रहे हैं। उनकी लाॅपिग की जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि रानीबाग के चौबानपाटा से एस टी लाइन को शीघ्र हटाया जाए। सामाजिक कार्यकर्ता संजय शाह ने नेशनल हाइवे पर हो रहे गड्ढे भरने की मांग उठाई। कुंदन सिंह जीना ने वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी डीएस मेहता से बंदरों के बधियाकरण कर रानीबाग क्षेत्र में छोडने का विरोध किया। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वह दूर जंगल में छोङा जाएगा। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय शाह ने रानीबाग में पंचायत भवन बनाने की मांग ब्लाक प्रमुख के सामने रखी।
ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि हमें जन सहभागिता से विकास क्यों को आगे बढ़ाना है। कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं। सदन में भी मतभेद हो सकते हैं, मगर सभी का लक्ष्य विकास कायो को आगे बढ़ाना है। उन्होंने चौबानपाटा में पानी की समस्याओं को भी उठाया। संवाद कार्यक्रम में कलावती थापा, मनीष गौनी,पूनम गोस्वामी,प्रेम बल्लभ ब्रजवासी, डी के शमाॅ, मनोज चनौतिया, महेश भंडारी, पवन शाह, सुरेंद्र सूयाॅ, कुन्दन जीना, दुगाॅदत्त पलङिया, धीरेंद्र जीना ने भी समस्या उठाई।

Ad