सुशील भाटिया
कोटद्वार, पौड़ी जनपद के श्रीनगर में पुलिस ने देहरादून से हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन व नशे का परिवहन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए जनपद में सभी जगह पुलिस टीम को वाहन चैकिंग के लिए आदेशित किया गया है। इसी क्रम में महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर दीक्षा सैनी अपने अन्य कर्मचारियों के साथ चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति जिसकी आँखे भूरे रंग की थी और पिट्ठू बैग लिए हुए था, उसको एसआई दीक्षा सैनी द्वारा रोका गया। जिस पर वह पुलिस को देखकर सा कुछ अजीब सा व्यवहार करने लगा। जिस पर महिला थानाध्यक्ष दीक्षा सैनी को कुछ शक हुआ, जिसके बाद युवक से कठोरता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना नाम विजय पाल सिंह रावत पुत्र पृथ्वी सिंह रावत निवासी थराली, चमोली उम्र 24 वर्ष बताया गया तथा यह भी बताया कि वह पिछले रविवार को देहरादून के एक कमरे में लड़की को पैसों से लाया था और किसी बात पर कहासुनी होने पर मेरे द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी। तब से वह फरार चल रहा है और अभी छुपने के लिए अपने गांव जा रहा था क्योकि उसे देहरादून पुलिस ढूंढ रही है। जिसके बाद युवक को तुरंत पूछताछ हेतु महिला थाना श्रीनगर लाया गया । जिसके उपरांत देहरादून पुलिस से संपर्क कर मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर पता चला कि उक्त व्यक्ति कोतवाली शहर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 104/2021 धारा 302 आईपीसी में वांछित अपराधी है और इसकी खोजबीन देहरादून पुलिस द्वारा की जा रही है। देर रात उक्त युवक को देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिए गए सख्त निर्देशों का पालन जनपद के सभी थाना व चौकी में पुलिसकर्मियों द्वारा सख्ती से किया जा रहा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, उप निरीक्षक प्रवीणा सिदोला, महिला कॉन्स्टेबल अनीता, कांस्टेबल अरविंद कुमार मौजूद रहे ।