घनी आबादी के बीच हल्द्वानी के लामाचौड़ में स्टोन क्रेशर लगाने का विरोध तेज, पुलिस पर गांव के लोगों को डराने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के आबादी वाले क्षेत्र लामचौड़ के कुरिया गांव में स्टोन क्रेशर लगाने का विरोध तेज हो गया है। आसपास के गांवों के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस प्रशासन आंदोलन कर रहे लोगों का उत्पीड़न कर आंदोलन कुचलने की कोशिश ना करें। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पंचायत के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही अफसरों को ज्ञापन भी दिया जाएगा। गांव के लोगों ने कहा कि शनिवार को हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर लोगों को जलाया जा रहा है यह ठीक नहीं है। अगर पुलिस को आगे कर उत्पीड़न किया गया तो ग्रामीण भी आंदोलन और तेज करेंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन वाहनों की रफ्तार हादसों का ग्राफ और बढ़ाएगी। इसके अलावा धूल और गंदगी लोगों का जीना मुहाल कर देगी। खनन कारोबारी और प्रशासन ने नियमों के खिलाफ जाकर ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनापत्ति प्रमाण लेना भी जरूरी नहीं समझा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने कहा लोगों की आवाज दबाने के लिए डराया जा रहा है। ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर पीछे हटने वाले नहीं। ग्राम प्रधान ज्योति ने कहा मुकदमों के डर से जन आंदोलन खत्म नहीं होगा।

Ad
Ad