नैनीताल। रुद्रपुर में पत्रकार भरत साह के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट एवं लालकुआं के पत्रकार बसंत पांडे का पहले नवंबर 2019 में बेवजह 10 हजार रुपए का चालान एवं बाद में सौहार्दपूर्ण माहौल में चालान निरस्त करने के आश्वासन के बावजूद अब न्यायालय से सम्मन आने के मामले में सोमवार को मुख्यालय के पत्रकार नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के बैनर तले आईजी अजय रौतेला से मिले। आईजी रौतेला ने पत्रकारों को दोनों मामलों में जांच कराने के आदेश दे दिए हैं।
इस मौके पर पत्रकारों ने आईजी को सोंपे ज्ञापनों में कहा कि पुलिस पत्रकारों का इस तरह उत्पीड़न कर रही है, इससे पता चलता है कि मित्र पुलिए का आम लोगों के साथ क्या रवैया रहता होगा। कहा कि बिना सत्यता जाने पत्रकारों के साथ एकतरफा कार्रवाई करने वाले संबंधित थाने के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। आईजी से मिलने वालों में एनयूजे-आई के नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, गौरव जोशी, नरेश कुमार, संदीप कुमार, संतोष बोरा, तेज सिंह, नीतू, सीमा, आकांक्षी, दामोदर लोहनी, सुनील बोरा शामिल रहे