*आवार कुत्ते की मौत के बाद मेनका गांधी सक्रिय,शिक्षक और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के काशीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। दरअसल राज्य के काशीपुर में पिता-पुत्र ने क्रिकेट बैट से एक लावारिस कुत्ते की पीटकर हत्या कर दी। इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही था। इसलिए आरोपी के शिक्षक बेटे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को ईमेल के जरिए संपर्क साधा और उनको कुत्ते की मौत के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरणविद मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने शिकायतकर्ता शिक्षक के पिता और भाई के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर ग्राम कुदईंयावाला निवासी रेखा ने बताया कि उसने चार महीने पहले कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने कहा था कि उसके पति पंकज कुमार सल्ट (अल्मोड़ा) में अध्यापक हैं और वह अपने ससुर सुरेंद्र सिंह के मकान के बगल में रहती है। उसके घर के आसपास एक कुत्ता टहलता था जिसे वह अक्सर खाना देती थी। उसका आरोप है कि 22 फरवरी की शाम करीब 7:40 बजे उसके ससुर सुरेंद्र और देवर अमित कुमार ने क्रिकेट बैट से कुत्ते को बेरहमी से मार डाला। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
दोनों भाइयों के बीच काफी लंबे समय से चल रहा विवाद
शिकायतकर्ता महिला रेखा ने बताया कि उसका एक देवर पुलिस विभाग में है। उसकी वजह से आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसके बाद रेखा के पति पंकज ने घटना की जानकारी मेनका गांधी को मेल पर भेजी। इसी के बाद मेनका गांधी ने काशीपुर सीओ आशीष भारद्वाज और एसओ प्रदीप नेगी से बात की। मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुरेंद्र और उसके पुत्र अमित के खिलाफ धारा 428 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि दोनों भाइयों के परिवारों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है।

Ad