*कांग्रेस में कब थमेगा घमासान: प्रीतम सिंह ने कहा-2016 की कांग्रेस में टूट के लिए हरीश रावत जिम्मेदार*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में सत्ता में पांच साल बाद भी वापसी न होने के बाद भी कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच जुबानी जंग में नया मोड़ आ गया है। प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए उन्हें वर्ष 2016 में कांग्रेस में हुई बगावत के लिए सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान कमजोर हालत का कारण वही घटनाक्रम है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हरीश रावत की ओर से किए गए प्रहार पर पलटवार किया। पांचवीं विधानसभा के चुनाव में हार को लेकर हरीश रावत ने सामूहिक नेतृत्व के मुद्दे पर निशाना साधा था। चुनाव में प्रीतम सिंह बार-बार सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडऩे की बात कहते रहे थे। रावत ने चुनाव में हार को बार-बार मुद्दा बनाने के लिए प्रीतम सिंह को निशाने पर लिया है। प्रीतम सिंह ने 2016 में कांग्रेस में हुई बगावत के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान हालत 2016 की बगावत की वजह से हुई। किसी को भी यह गुमान नहीं होना चाहिए कि उनकी वजह से हार-जीत होती है।

Ad