देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने रामनगर के पास ढेला नदी के रपटे में हुए हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इस हादसे में नौ लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं।
वहां पुल निर्माण की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। माहरा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में इस पुल के निर्माण को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए थे। लेकिन अभी तक धरातल पर कोई काम नहीं हो पाया, जिसकी परिणति भीषण सड़क हादसे के रूप में सामने आई है।
माहरा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, इसके शीघ्र उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और घायल के समुचित उपचार के इंतजाम किए जाने की भी मांग की है। माहरा ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।