*गाली-गलौज कर रहे दुकानदार को समझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दो कांस्टेबल घायल, दुकानदार गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। गाली गलौज कर रहे दुकानदार को समझाने गई पुलिस टीम पर दुकानदार ने लकड़ी की फंटी से हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक पुलिस जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। हमलावर दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के अनुसार 9 जुलाई को विजय कुमार की सूचना पर थल थाने से कांस्टेबल हरीश राम वर्मा और गणेश राम मुवानी तिराहा पहुंचे। इसी दौरान किशन सिंह अपनी किराने की दुकान से बाहर सड़क पर आकर गाली गलौज करने लगा। जब पुलिस टीम ने किशन सिंह को समझाने का प्रयास किया तो उसने पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी की फंटी से उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना थल थाने में दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी किशन सिंह को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ थल थाने में आईपीसी की धारा 186/332/353/ 307/504/506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घायल पुलिस कर्मियों को चिकित्सा के लिए पीएचसी गौचर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने कांस्टेबल गणेश राम को गंभीर चोटिल देखते हुए 108 से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर किया गया। थानाध्यक्ष हीरा सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Ad