*ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव: भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे, विदेश मंत्री लिज ट्रस से मुकाबला*

ख़बर शेयर करें -

लंदन। ब्रिटेन की नए प्रधानमंत्री की रेस में आखिरी दो उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। भारतवंशी ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस ने अंतिम दौर में जगह बनाई है। शुरुआत से बढ़त बनाए हुए ऋषि सुनक पांचवे और आखिरी दौर में भी सबसे आगे रहे। बुधवार को हुए पांचवे दौर के मतदान में सुनक को कुल 137 वोट मिले जबकि लिज ट्रस ने 113 वोट हासिल किए। पेनी मोर्डंट 105 वोट लेकर दौड़ से बाहर हो गए।
भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को उनकी पार्टी के सहयोगियों द्वारा चौथे दौर के मतदान में 118 वोट मिले थे, जो कि उन्हें बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में अंतिम दावेदारों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की करने के लिए जरूरी 120 वोट या कंजर्वेटिव पार्टी के एक तिहाई सांसदों से थोड़ा ही कम था। व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट को 92 वोट मिले थे और विदेश मंत्री लिज ट्रस को 86 वोट मिले थे। अंतिम दो उम्मीदवारों में सुनक का नाम तय माना जा रहा था जबकि व्यापार मंत्री मोर्डंट और विदेश सचिव लिज ट्रस के बीच दूसरे स्थान के लिए मुकाबला दिलचस्प था। हालांकि पांचवें दौर में मोर्डंट बाहर हो गए।
वहीं, एक टोरी सांसद ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ अखबार को बताया कि वोट में हेराफेरी हो रही है। ऐसा नहीं हो सकता कि ट्रस ने टॉम तुगेंदहट से 15 वोट अधिक हासिल किए। मतों की हेराफेरी की जा रही है। सांसद ने कहा कि ऋषि केवल तीन वोटों के साथ ऊपर गए। इसका कोई मतलब नहीं है। वे ऋषि बनाम लिज चाहते हैं। पूर्व मंत्री केमी बेडनॉख 59 मतों के साथ इस दौड़ से बाहर हो गई थीं।
ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक मतदाताओं में से लगभग आधे का मानना है कि पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। ओपिनियन पोल सुनक को पीएम पद की दौड़ में आगे बताया गया। जेएल पार्टनर्स की ओर से हुए इस ताजा सर्वेक्षण में 4,400 से ज्यादा लोग शामिल थे।

मुताबिक, इस ताजा सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश लोग सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक हैं। मौजूदा समय में कार्यवाहक प्रधानंमंत्री बोरिस जॉनसन इसी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हाल ही में जॉनसन ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि आप चाहें तो किसी का भी समर्थन करें, लेकिन ऋषि सुनक का न करें। बता दें, 2019 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन करने वालों में से 48 प्रतिशत का मानना है कि भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक सुनक एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad