*कांवड़िए के भेष में जेब कतरा: ऊधमसिंह नगर के सीओ की जेब काट हो गया फरार*

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। परिवार समेत मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए सीओ की जेब चोर ने काट दी। सीओ की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि चोर कांवड़िए के भेष में था। सीओ ऊधमसिंह नगर में तैनात हैं।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक ऊधमसिंह नगर ने शिकायत देकर बताया क िवह मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वह मंदिर प्रागंण के अंदर चामुंडा माता के पास स्थित कचनार के वृक्ष में धागा बांध रहे थे, तभी उनकी जेब में रखा पर्स चोरी कर एक युवक भागने लगा। जिस पर सीओ ने उसका पीछा किया तो वह भीड़ होने के कारण हाथ नहीं आ पाया। बाद में सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो आरोपी जेब से पर्स निकालते हुए नजर आया। सीओ के मुताबिक पर्स में 8200 रुपये की नगदी, एटीएम, पुलिस आई कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad