*कावड़ियों की स्कूटी में भिड़ंत, गाजियाबाद व सहारनपुर के दो युवकों की मौत, तीन घायल*

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। डाक कांवड़ की रवानगी के बीच कनखल में हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की दो स्कूटी आपस में टकरा गई। एक स्कूटी पर तीन और दूसरी स्कूटी पर दो कांवड़ यात्री सवार थे। भीषण हादसे में सहारनपुर और गाजियाबाद के दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि तीन कांवड़ यात्री घायल हो गए। एक कांवड़ यात्री को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर मृतक कांवड़ यात्रियों के परिजन हरिद्वार रवाना हो गए हैं। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कनखल क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों की दो स्कूटी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटी पर सवार कांवड़ यात्री दूर जाकर गिरे और लहुलुहान हो गए। राहगीरों से सूचना मिलते ही कनखल थाने के एसएसआइ अभिनव शर्मा टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पांचों कांवड़ यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने दो कांवड़ यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। उनकी पहचान राहुल (22) निवासी कपिल विहार, सहारनपुर और श्याम ठाकुर (22) निवासी सिहानी गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान मनीष निवासी आइटीआइ वृद्धा आश्रम सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दीक्षांत और जतिन निवासीगण मेरठ रोड़ गोगना मोड़ सियानी गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दीक्षांत को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पड़ताल में सामने आया है कि एक स्कूटी पर राहुल के साथ मनीष सवार था। जबकि मृतक श्याम ठाकुर के साथ दीक्षांत और जतिन सवार थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad