*नंबर प्‍लेट बदलकर लीसे की तस्करी कर रहा था रिजवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की गठित टीम ने आखिरकार अवैध लीसा कारोबारी गिरफ्तार कर लिया है। वह कैंटर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर भारी मात्रा में अवैध लीसे की तस्करी कर रहा था। अल्मोड़ा की एसओजी व भतरौंजखान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। कैंटर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 270 टिन अवैध लीसे की तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी व एसओजी को वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसओजी एवं भतरौंजखान पुलिस को 270 टिन अवैध लीसा कीमत आठ लाख रुपए बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चौकी भिकियासैंण तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 सीबी 6686 कैंटर को रोककर चैक किया गया तो चालक रिजवान अहमद उम्र 42 वर्ष पुत्र इलियास अहमद निवासी इंदिरा नगर थाना पुल भट्टा उधम सिंह नगर के कब्जे से 270 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। इसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपए है। रिजवान अहमद को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 26/42 वन अधिनियम व 420 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई, कैंटर सीज किया गया।
थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सतर्कता से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि चालक रिजवान अहमद द्वारा कैंटर की फर्जी नंबर प्लेट लगायी थी, कैटर का वास्तविक नं0 यूके 06 सीबी 8111 है। कैंटर के ड्राईवर केविन के पीछे अलग से बने केविन में छुपाकर, वह इस लीसे को देघाट से हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी भिकियासैण मदन मोहन जोशी,
कांस्टेबल शमीम अहमद चौकी भिकियासैण, सुरेश कोरंगा,विरेन्द्र सिंह बिष्ट एसओजी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad