हल्द्वानी। पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के कंप्यूटर, फिंगर प्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन, एडेप्टर को गाड़ी से चोरी करने वाले शातिर चोरों को रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर मय माल बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कृष्ण सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी ग्राम व पोस्ट चगेटी तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा ने 19 जुलाई को थाना हल्द्वानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जुलाई की रात्रि में रामपुर रोड शिवालिक रेस्टोरेंट के पास खड़ी उनकी बोलेरो संख्या यूके 01 टीए 0165 का पिछला दरवाजा खोलकर चोरों द्वारा गाड़ी के अंदर रखें एचपी कंपनी का ऑल इन वन कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन एवं एडेप्टर को चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या -376/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा विवेचना उप निरीक्षक संजीत राठौड़ के सुपुर्द की गई।
चोरी की घटित घटना के सम्बन्ध में पंकज भटट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने एवं चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तार करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर टीम को खोजबीन करने हेतु रवाना किया गया। टीम मेः उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर, कांस्टेबल परवेज अली, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल तारा सिंह के द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भली-भॉति अवलोकन किया गया। चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त मोहम्मद आरिश पुत्र मोहम्मद उर्फ गुड्डू निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष एवं अभियुक्त मोहम्मद नदीम उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुरैशी निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष को आज रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घण्टे के भीतर ही इंदिरा नगर रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी से चोरी किये गया माल एचपी कंपनी के ऑल इन वन कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन एवं एडेप्टर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर बताया गया कि दोनों स्मैक का नशा करने के आदी होने के कारण इस प्रकार की चोरी कर लेते हैं और चोरी किया गया माल बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 एवं लाइन नंबर आठ में कबाड़ियों को बेच देते हैं। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी प्राप्त की जा रही है कि लाइन नंबर 17 एवं लाइन नंबर 8 में चोरी का माल कौन-कौन से कबाड़ी खरीदते हैं।






