सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात उपनल कमिॅयों की नारेबाजी, धरना दिया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत 700 से अधिक उपनल कर्मचारियों ने आज अस्पताल परिसर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कर्मचारी आज फिर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि सरकार हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्हें हमेशा झूठा आश्वासन दिया जाता है। कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर हमें मजबूर होकर फिर धरना देना पड़ रहा है।
गुरुवार को सुबह से ही 700 कर्मचारियों के गेट पर धरना देने से अस्पताल प्रबंधन भी असहज हो गया है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि हम 10 से 15 साल से कार्यरत हैं। न वेतन बढ़ाया जाता है और न ही स्थायी किया जा रहा है। कई बार तो तीन से चार महीने बाद वेतन दिया जाता है। जबकि हर तरह का कार्य कराया जाता है।

Ad
Ad