*पॉलीथीन के खिलाफ सारथी फाउंडेशन का जन जागरूकता अभियान, पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलीथिन के प्रयोग को ना करने को लेकर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। एम बी इंटर कॉलेज के मैदान से प्रारंभ किया गया।जिसमें भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल की उपस्थित रही।
सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रमों में एक पर्यावरण को बचाने की मुहिम के अंतर्गत पालीथीन बैग को अपने जीवन से दूर करने के लिए और कपड़े या जूट बैग का प्रयोग करने और करवाने के लिए एक जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई। सारथी परिवार के सदस्यों के अलावा अनेकों लोगों ने हाथों में अनेकों स्लोगन की तख्तियों को लेकर( पॉलीथीन हटाओ जीवन बचाओ,हरियाली को बढ़ाना है पॉलिथीन को हटाना है,कपड़े और जूट के बैग को अपनाना है पॉलिथीन को हटाना है,पॉलिथीन है धीमा जहर प्रतिदिन पृथ्वी को मार रहा यह,कदम कदम से पॉलीथीन हटाए जा धरती को स्वर्ग बनाए जा जैसे नारों के साथ इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की। शपथ भी ली कि घर घर जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
फाउंडेशन अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि पॉलीथीन के कारण ही आज शहर में नालियां बंद हो रही है और उनका पानी सडकों मैं बह रहा है, जिससे कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
नवीन पंत ने कहा कि आज जिस तरीके से लगातार पॉलीथीन का प्रयोग हमारे घरों में हो रहा है, यह हमारे जीवन को कष्टकारी बना रहा है। हम अपने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रहे है।
ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि आज पॉलीथीन के अनाप शनाप प्रयोग के कारण ग्रीन हाउस गैसों के बाद पॉलीथीन के धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। आज इसके लिए जाग्रत नही हुए तो जल्द ही जिस तरह इस साल अत्यधिक गर्मी से सभी बेहाल रहे उसी तरह आने वाले सालों में ग्लेशियर भी पिघल भी सकते है और हमें और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। अभियान में सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी,दिशांत टंडन,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक,रश्मि पांडे,राधा चौधरी,आनंद आर्य, बी डी शर्मा,जाकिर हुसैन,प्रदीप सबरवाल,राजेश पंत,अलका सक्सेना,पूजा पंत,विवेक,हंसी पंत,राकेश प्रसाद, मनी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad