*बढ़ रहा है कोरोना: सरकार ने जारी की एडवायजरी, बढ़ाई जाए कोरोना जांच, मास्‍क भी जरूरी*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कार्यालय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड शासन ने नई दिशा निर्देश जारी करते हुए इसके सभी जिला अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत यह एडवायजरी जारी की गई है।
जिसके तहत अब सभी जिलों को संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए भेजने के लिए कहा गया है। वहीं जिलाधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्‍ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
फ्लू और सांस की शिकायत वालों के टेस्‍ट किए जाने की सलाह भी दी गई है।वैक्सिनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए कहा गया है। सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा है। कहा है कि मास्‍क पहनना और हाथों को सेनिटाइज करने की जागरुकता बढ़ाई जाए। साथ ही आईसीयू बेड की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि आक्सीजन प्‍लांट की क्रियाशीलता सुनिष्चित की जाए। कोरोना के हल्‍के लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जाए। किसी जगह ज्‍यादा लोगों में बुखार फैल रहा तो उनकी तुरंत कोरोना जांच की जाए।

Ad
Ad