हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल का 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। 24 /25 जुलाई 1979 को दल की स्थापना हुई आज ही के दिन अमर शहीद श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना मसूरी में हुई।
गोष्ठी में बोलते हुए यूकेडी के पूर्व केंद्रीय महामंत्री/ जोनप्रभारी नैनीताल/ अल्मोड़ा सुशील उनियाल ने कहा कि यूकेडी का त्याग तपस्या और बलिदान के संघर्ष का गौरवशाली इतिहास रहा है राज्य को प्राप्ति के लिए 42 लोगों ने अपना बलिदान सीने पर गोली खा कर दिया। उनियाल ने कहा कि मुजफ्फरनगर जैसे शर्मसार करने वाले कांड हुए।
गोष्ठी में दल के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि नैनीताल जनपद में पंचायत स्तर और वार्ड स्तर तक गठन किया जाएगा गोष्ठी में पत्रकार चारु तिवारी ने भी उत्तराखंड के विकास के लिए के अपने अपने विचार रखे युवा नेता देवेश सेन आर्य ने कहा कि उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन का गठन करके मजबूत किया जाएगा। मतवार सिंह रावत मदन सिंह मेर, सतीश कांडपाल, सुनील राणा, दीपक भारती, हरीश पाल, तुषार बगड़वाल, राजू राजपूत, कमल आर्य, राजीव उज्ज्वल सक्सेना सहित दर्जनों युवा साथी उपस्थित थे।