यूनिवर्सिटी पहुंचे पुलिस कप्तान, छात्रों को दिलाई नशा न करने की शपथ, भांग की खेती को किया नष्ट

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के एनएनएस व अन्य छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरुक किया। उन्होंने “जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे शपथ दिलायी गई।
नशे के विरुद्ध अभियान में यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी भांग को नष्ट किया गया।
मिनिस्ट्री आँफ होम अफेयर्स के द्वारा स्थापित नारको कार्डिनेशन सेन्टर मैकेनिज्म के तहत राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तरीय NCORD समिति के सदस्य के रुप में अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए लगातार जन जागरुकता व नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके क्रम में आज वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक प्रदीप कुमार राय के द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के प्रांगण में एनएसएस व यूनिवर्सिटी के छात्र,छात्राओं को नशीले पदार्थो से होने वाले शारीरिक मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति नशा करते है और नशे पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नही बल्कि मजबूरी होती है, जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है । नशा व्यक्ति के हँसते खेलते जीवन व परिवार को तहस-नहस कर के रख देता है । इसलिये आप लोग अपने जीवन में नशा न करने की शपथ लेते हुए और अपने साथियों को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित करें। छात्र-छात्रायें हमारे समाज को नशे के प्रति जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने
छात्र-छात्राओं को जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे शपथ दिलायी।
शपथ के पश्चात एमएनएस व यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं व पुलिस बल के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी भांग को तलवारों से नष्ट किया गया ।
नशे के प्रति जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा एडीटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल, चौकी प्रभारी बेस कृष्ण कुमार डॉ डी एस धामी, कार्यक्रम अधिकारी, एन्एनएस , डॉ रवींद्र नाथ पाठक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा, प्रोo इला साह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा,सुखविंदर सिंह,सीनियर स्वयंसेवक, वैभव गहत्यारी, सीनियर स्वयंसेवक, नंदन जरौत आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad