कांग्रेस नेता हृदयेश कुमार जिला बदर, दर्जन भर से अधिक दर्ज हैं मुकदमे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा निवासी युवक कांग्रेस नेता हदयेश कुमार को पुलिस ने जिला बदर कर दिया है। कल देर रात काठगोदाम पुलिस ने उसे जिले की सीमा से बाहर ले जाकर छोड़ दिया।
हृदयेश कुमार यूथ कांग्रेस में भी प्रदेश स्तरीय पद भी है। हाल ही में वार्ड नंबर 37 निवासी एक व्यक्ति ने उसके खिलाफ धमकी देेने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, बाद में उसे जमानत मिली।
जिलाधिकारी की अनुमति के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने उसे जिला बदर करने के आदेश जारी किए थे। उस पर विभिन्न धाराओं में 14 मुकदमें दर्ज है। कल रात काठगोदाम पुलिस ने उसे जिले की सीमा से बाहर ले जाकर छोड़ दिया।
उसे नैनीताल जिले की सीमा से बाहर उधमसिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र की सीमा में छोड़ दिया गया। अब उसका छह महीने तक नैनीताल जिले की सीमा में घुसना प्रतिबंधित रहेगा।
हृदयेश कुमार पर दर्ज मुकदमे
1- FIR N0 25/08 धारा 326/506 आईपीसी
2- FIR N0 388/08 धारा 364/395/412 आईपीसी
3- FIR N0 442/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
4- FIR N0 33/09 धारा 324/504 आईपीसी
5- FIR N0 148/09 धारा ¾ गैंगस्टर एक्ट
6- FIR N0 18/11 धारा 302/34 आईपीसी
7- FIR N0 22/11 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
8- FIR N0 314/13 धारा 506 आईपीसी
9- FIR N0 33/14 धारा 147/148/149/504/324/307/427 आईपीसा व 25 आम्स एक्ट
10- FIR N0 45/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
11- FIR N0 521/15 धारा ¾ गुण्ड एक्ट
12- FIR NO 64/22 धारा 504/506 भादवि
13- मु0क्रमांक सं0 2601 /13 धारा 110जी0 द0प्र0स0
14- मु0 क्रमांक स0 3956/13 धारा ¾ गण्डा एक्ट

Ad