यूकेएसएसएससी पेपर लीक: एसटीएफ ने गिरफ्तार किया रामनगर न्यायालय का कनिष्ठ सहायक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूकेएसएसएससी) का स्नातक स्तर का पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने साक्ष्यों और बयानों के आधार पर रामनगर न्यायालय, जिला नैनीताल में तैनात कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पेपर लीक करवाया था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद हिमांशु कांडपाल का नाम सामने आया है। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग थे और कितने अभ्यर्थियों को उसने पेपर बेचा। पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad