अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में जिले में अल्मोड़ा पुलिस कल तीन अगस्त से पांच अगस्त तक अल्मोड़ा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के अनुभवी सदस्यों के सहयोग से नशा उन्मूलन जन जागरूकता अभियान चला रही है।
अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। अल्मोड़ा पुलिस की जन संपर्क अधिकारी हेमा ऐठानी ने बताया कि कल तीन अगस्त को आर्मी कैंट व गोरखा हाॅल में सेना के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद चार अगस्त को शारदा पब्लिक स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों के साथ जागरूक सत्र होगा। इसके अलावा पुलिस लाईन सभागार में पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का सत्र होगा।
जिलाधिकारी कार्यालय व विकास भवन कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जागरुकता सत्र विकास भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। पांच अगस्त को अल्मोड़ा नगर, के संभ्रांत नागरिक रेड क्रॉस सोसाइटी, टैक्सी यूनियन सदस्यों के साथ मुरली मनोहर हाॅल में सुबह 11 बजे से सत्र होगा।






