भीमताल ब्लाक प्रमुख का जनसंवाद: दैवीय आपदा मद से ठीक होगी 40 लाख की खराब पेयजल योजना

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने आज ब्लाक कार्यालय में जनसंवाद दिवस मनाया। इस जनसंवाद दिवस में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में न्याय पंचायत पिनरो के वासिंदो ने डहरा में विगत सप्ताह टूटी सड़क को सही कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ब्लाक प्रमुख ने वहां के वासियों को आश्वस्त किया कि वह सड़क को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गा दत्त पलाडिया ने देवीय आपदा से 40लाख रुपए की पेयजल लाइन को ठीक करने का मुद्दा रखा। जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने वहां जल्दी ही दैवीय आपदा मद से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन बहाल करने की बात कही। बीते विगत दिवस देवी आपदा से विनायक सोनगांव मार्ग जो देवी आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया था। सोनगाव की ग्राम प्रधान लता पलड़िया ने उक्त मार्ग को दुरस्त करने हेतु ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन दिया। इसके अलावा पेयजल, सड़क, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पशुपालन अन्य अन्य मुद्दे छाए रहे। आन इस दौरान प्रदीप कुमार, ललित मोहन , लता पलडिया ,जया बोहरा, मंजू पलडिया, खष्टी राघव मनोहर पलडिया, गणेश आर्य, धर्मेंद्र शर्मा प्रकाश आर्य ,नवीन क्वॉरा,राजेंद्र कोटिलिया, मनोज पलडिय, पूरन भट लक्ष्मण सिंह गंगोला, मुकेश पलडिया, दुर्गा दत्त पलडिया आदि मौजूद मौजूद रहे ।

Ad