उत्तराखंड के व्यापारियों की समस्याओं पर कल देहरादून में होगा मंथन, जीएसटी व मंडी शुल्क पर भी होगी चर्चा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक कल चार अगस्त को देहरादून में आयोजित की गई है, जिसमें प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि इस बैठक में जीएसटी सर्वे के विरोध में चल रहे आन्दोलन के भावी स्वरूप पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश सरकार से व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात पर भी विचार किया जाएगा ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, संरक्षक श्री बाबू लाल गुप्ता एवं चेयरमैन अनिल गोयल , प्रमोद गोयल, महामंत्री प्रकाश मिश्रा इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश के छोटे बड़े व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं जैसे- मंडी शुल्क, आपदा में व्यापारियों को राहत का पात्र माने जाने संबंधी, बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत उजाड़ें गये व्यापारियों को विस्थापित करने की मांग, “व्यापार मित्र” के गठन संबंधी प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है।

Ad