नहीं खुल पाया टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे, जाम में फंसे सैकडों वाहन

ख़बर शेयर करें -

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे के स्वाला-अमोड़ी के बीच किलोमीटर 100 में विगत रात्रि से ही लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु बन्द हो रहा है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने एनएच के अधिकारियों को तेजी से कार्य करते हुए मार्ग खोलने एवम यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए। मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी चम्पावत ने एन0एच0 को त्वरित खोले जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। व एन0एच0 के अधिकारियों को मार्ग को समय से खोलने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि बेवजह यात्रा करने से बचे और सड़क मार्ग की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें। स्वाला-अमोड़ी के दोनो ओर प्रशासन द्वारा फसे यात्रियों को चाय, पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा से सम्बंधित सूचना जिला आपातकालीन केंद्र 05965- 230819, 230703(1077), 9758865458, 9917384226 व 7895318895 पर दी जा सकती हैं व मार्गो के बन्द या सुचारू होने की सूचना प्राप्त की जा सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad