हल्द्वानी। संसदीय कार्य,शहरी विकास एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी शहर और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में नहर कबरिंग व सड़कों का हालत न सुधरने पर नाराजगी जताई है। कहा है कि हल्द्वानी नगर में भारतीय स्टेट बैंक से नवाबी रोड तक नहर कबरिंग व डामरीकरण का काम जल्द पूरा किया जाए। इस काम में लापरवाही के लिए अफसरों को फटकार लगाई।
सकिॅट हाउस में लोक निर्माण विभाग, प्राधिकरण, सिंचाई विभाग व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यो की समीक्षा की। अधिकारियों को विधान सभा क्षेत्र कालाढूगी के चालू कार्याे को अप्रैल माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि कार्यो मे हिलाहवाली कतई बर्दाश्त नही की जायेगी कार्य ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही भी की जायेगी।
श्री भगत ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि कालाढूगी विधानसभा क्षेत्र मे जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके लोकार्पण कराना सुनिश्चित करें तथा जिन कार्यो के शासनादेश व धनराशि उपलब्ध हो गई है उन कार्यो का शीघ्र शिलान्यास करना सुनिश्चित करें। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 4 करोड के सडक मरम्मत प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने पंनचक्की-चैफुला-कठघरिया नहर कवरिंग कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता सिचाई को दिये। उन्होने मुख्यमंत्री की घोषणा ठंडी सडक जनता वैकेट हाल से तिकोनियां तक नहर कवरिंग कार्य को भी प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होने चैफुला- हिम्मतपुर सिचाई नहर के कवरिंग का प्रस्ताव भी तुरन्त प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होेने कालाढूगी रोड हनुमान मन्दिर से आरटीओ रोड पर नहर कवरिंग कार्य हो चुका है मगर नहर कवरिंग से सडक नीची हो गई है जिससे आये दिन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैं। उन्होने लोनिवि को सडक समतलीकरण मरम्मत का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। मंत्री श्री भगत ने मुख्यमंत्री घोषणा हीरानगर तिराहा सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश के साथ ही कोटाबाग मे अपर कोटा नहर व खिचडी नहर मरम्मत कार्य जो नाबार्ड मे स्वीकृत हो चुकी है का शीघ्र शिलान्यास कराने के निर्देश दिये।
श्री भगत ने स्टेट बैक से नवाबी रोड नहर कवरिंग कार्य अभी तक प्रारम्भ ना किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता लोनिवि व मुख्य अभियन्ता लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेते हुये कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये। बैठक मे अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रामनगर ने बताया कि विधानसभा कालाढूगी क्षेत्र के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 9 नौ सडक मरम्मत एवं आन्तरिक सडक निर्माण कार्य लागत 414.81 लाख के स्वीकृत हुये थे जिसमे से 8 कार्य पूर्ण हो चुके हैं शेष एक कार्य वन भूमि हस्तान्तरण के अन्तर्गत सैद्वान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है व विधिवित् स्वीकृति हेतु कार्यवाही गतिमान है। इसी तरह वर्ष 2018-19 में 9 सडक कार्य 304.79 लाख के स्वीकृत हुये थे जिसमे 6 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष 3 कार्य गतिमान है जिस पर श्री भगत ने अधिशासी अभियन्ता को माह अपे्रल मे तीनों कार्य पूर्ण कर लोकार्पण कराने के निर्देश दिये। इसी तरह वर्ष 2019-20 में सडक मरम्मत एवं आन्तरिक कार्य के द्वितीय चरण के 352.88 लाख के कार्य स्वीकृत हुये थे। सभी कार्य मे लगभग 60 से 70 प्रतिशत कार्य प्रगति पर हैं। जिस पर श्री भगत इन सभी कार्यो को माह अप्रेल मे शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि खण्ड हल्द्वानी ने बताया कि विधानसभा कालाढूगी मे 2017 से 2020 तक कुल 71 सडक कार्य राज्य योजना में 6118.59 लाख लागत के स्वीकृत हुये है, जिनमें से 52 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 16 कार्य प्रगति पर हैं एवं 3 कार्य वनभूमि हस्तान्तरण के कारण कार्य प्रारम्भ नही हो पाये है।
काबिना मंत्री श्री भगत ने अधिशासी अभियन्ता लद्यु सिचाई को तीन दिन के भीतर कालाढूगी विधानसभा क्षेत्र के 2 करोड के गूल व नहरों के मरम्मत प्रस्ताव उन्हें व शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होने प्रस्ताव स्वीकृत हेतु विभागाध्यक्ष सिचाई से भी दूरभाष पर वार्ता की।
बैठक में महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, दर्जा मंत्री तरूण बंसल, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, राहुल झिंगरन, सचिव एनडीडीए पंकज उपाध्याय, मुख्य अभियन्ता लोनिवि दीपक यादव, सिचाई संजय शुक्ल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अशोक कुमार, महेन्द्र कुमार, दीपक गुप्ता, सिचाई तरूण बंसल व अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई आदि मौजूद थे।