कोरोना के बढ़ते प्रभाव से उत्तराखंड सरकार चिंतित, अब जिलों में प्रवेश से पहले होगी जांच

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उत्तराखंड में भी एहतियान कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। यहां आने वालों की बॉर्डर पर जांच शुरू कर दी गई है। पहाड़ जाने वाले प्रवासियों की ऋषिकेश में जांच की जा रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें तैनात कर दी गई हैं। लेकिन, हिमाचल-नेपाल बॉर्डर पर जांच का काम अभी शुरू नहीं किया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के बॉर्डर और बाकी स्थानों पर कोरोना जांच को लेकर जिलाधिकारी समय और जरूरत के अनुसार निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि, राज्य में अभी संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य के बॉर्डर के साथ जिलों के बॉर्डर पर भी जांच शुरू हो गई है।
नैनीताल की सीमा में प्रवेश पर रुद्रपुर के टांडा और यूएसनगर जिले से लगे रामनगर में भी रैंडम जांच हो रही है। पिथौरागढ़ में एंचोली और बागेश्वर में बिलौना और कौसानी में यात्रियों की जांच की जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए प्रशासन ने राज्य की सीमा पर जांच तेज कर दी है।देहरादून के आशारोड़ी, हरिद्वार के नारसन, ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा और रुद्रपुर में जांच की जा रही है। उत्तराखंड के बॉर्डर पर हो रही जांच में केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों पर फोकस किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर दो टीमें तैनात की गई हैं। वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है।

Ad