आजीवन सजा काट रहा अपराधी चला रहा गिरोह, चोरी की स्कूटी व हथियारों के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर की पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध ड्रग्स तस्करी के साथ ही वाहन चोरी और असलाह तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह उत्तर प्रदेश के बदायूं शातिर बदमाश चला रहा है। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट से पैरोल पर है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों को अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के विभिन्न थानों को अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व सीओ सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में थाना स्तर पर अपराधियों का सत्यापन और कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा सिरौली कला क्षेत्र में जाकर सत्यापन अभियान के तहत यह पता लगाया कि जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश के कुछ अपराधी सिरौली कला क्षेत्र में रह रहे हैं। वह अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। जिसमें सतपाल कश्यप पुत्र अजुद्धि प्रसाद निवासी मेहर बाजार थाना मूसाझाग जिला बदायूं उत्तर प्रदेश से आकर रह रहा है जो गिरोह का सरगना है। यस अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त ह। जिनका एक साथी प्रतीक कश्यप 26 अगस्त को चेकिंग के दौरान थाना किच्छा की चोरी मोटरसाइकिल और अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया था। वह इस समय हल्द्वानी जेल मैं है।थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुतिया तिराहे पर अभियुक्त सतपाल कश्यप और भगवान दास पुत्र भूप राम कश्यप को इज्जत नगर बरेली क्षेत्र से चोरी की गई एक स्कूटी और तीन तमंचे व 7 जिंदा कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में जानकारी मिली की सतपाल कश्यप अपने रिश्तेदार जयप्रकाश से दातागंज बदायूं से अवैध असलाह लेकर आता है और चोरी की गाड़ियों का व्यापार करता है। जिन की निशानदेही पर एक अन्य बरेली क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई। दोनों बरामदा चोरी के स्कूटी की ऑनलाइन शिकायत बरेली में दर्ज है। अभियुक्त सतपाल कश्यप थाना दातागंज बदायूं के FIR NO 186/93 धारा 365 302 201 आईपीसी में आजीवन कारावास की सजा से दोष सिद्ध बंदी है जो अपील पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद से पैरोल पर है और सिरौली कला पुलभट्टा क्षेत्र में रहकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था अभियुक्तों द्वारा बरेली से चोरी स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। जिस कारण थाना पुलभट्टा में अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 420 467,468,471,411,34 आईपीसी में अभियोग दर्ज किया गया है अभियुक्तों गण के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपए का इनाम की घोषणा की गई है।

Ad