मुखानी की आरटीओ चौकी पुलिस ने बरामद की चोरी की मोटरसाइकिल, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा ने चोरियों एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु सघन चेकिंग एवं प्रभावी गश्त करने के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है। इसी क्रम में रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में महिला उप निरीक्षक प्रीति चौकी प्रभारी आरटीओ पुलिस बल के कांस्टेबल रविंद्र खाती,कांस्टेबल शंकर सिंह के साथ चौकी आरटीओ क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/बनाये रखने एवं मुकदमा एफ0आर0आई0- 203/22 धारा 379 भादवि वास्ते तलाश माल मुल्जीमान व चेकिंग अभियान पर थी। संदिग्ध वाहन-व्यक्ति हेतु चैकिंग के दौरान सरकारी अस्पताल पांडे निवाड़ से 50 मीटर आगे एक लड़का सामने से मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। हाथ से रुकने का इशारा किया तो लड़का पुलिस टीम को चैकिंग करते हुये देखकर घबराकर पीछे वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा जिसे दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गये लड़के की मोटरसाइकिल की पीछे की नंबर प्लेट अंदर को मुड़ी हुई है। जिसे खोलकर देखा तो पकड़ी मोटरसाइकिल का नंबर यूके 06 एयू 5943 है जो मुकदमा एफआरआई 203/22 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल है। गिरफ्तार अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 379,411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्वकायदा हिरासत पुलिस लिया गया। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक प्रीति (चौकी प्रभारी आर0टी0ओ)कांस्टेबल रविंद्र खाती,कांस्टेबल शंकर सिंह शामिल थे

Ad