ख़बर शेयर करें -

*पेंशन दिलाने के नाम पर पर ठग लिए 15 हजार रुपये, गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*

ऊधमसिंहनगर। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में हर माह 15 हजार रुपए पेंशन दिलाने का झांसा दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। बाजपुर गांव निवासी रईश अहमद पुत्र रफीक अहमद की तहरीर पर पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
तहरीर में कहा गया है कि प्रभात गौतम पुत्र कृपाल सिंह निवासी बरखेड़ा पांडे काशीपुर द्वारा करीब एक दर्जन लोगों से नौ लाख दस हजार रुपए यह कहते हुए जमा करा लिये गये कि 70 हजार रुपए जमा करने पर उन्हें 15 हजार रुपये हर माह पेंशन मिलेगी। लेकिन कोई पेंशन नहीं दिलाई। इसी तरह कई अन्य लोगांे ने भी आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। इस पर बाजपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मामले में कनौरा गांव के वली मोहम्मद व लाल मोहम्मद से 1.4 लाख, मो. आसिम अली से 28000, महेशपुरा के सुभाष चंद्रा व मथरी प्रसाद, नजमा पत्नी रईश अहमद व रेशमा पत्नी कमरुद्दीन से 56-56 हजार तथा रईश अहमद व रफीक अहमद, जीशान अहमद व कमरुद्दीन, खुर्शीद अहमद, खलील, रफीक अहमद व सगीर अहमद से 1.4-1.4 लाख रुपयों की ठगी की गई है।

Ad
Ad