जिला पंचायत ने अब हल्द्वानी में लगाया बैरियर, वाहन स्वामी भड़के, प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -
  1. हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने जिला पंचायत की ओर से रामपुर रोड बैरियर पर बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रक ड्राइवरों और वाहन स्वामियों से की जा रही टोल वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि वसूली बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
    यातायात नगर कार्यालय के पास हुए धरना-प्रदर्शन में यातायात नगर व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक इंद्रकुमार भूटियानी और महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने कहा कि कोरोना काल से ट्रांसपोर्ट कारोबारी परेशान हैं। ऐसी स्थिति में बगैर किसी पूर्व सूचना के वाहन स्वामियों और ट्रक चालकों से की जा रही वसूली का हम विरोध करते हैं। प्रदर्शन करने वालों में जसपाल कोहली, दयाकिशन शर्मा, पंकज बोहरा, ललित रौतेला, भूपेंद्र सिंह साहनी, राजेश पुरी, जसपाल मालदार, इंद्रजीत सिंह, अब्दुल रब, कुलजीत सिंह, जेएस पाटनी, मुस्कीम, गोल्डी, हरपाल सिंह, महफूज सिद्दीकी, शोभराज, संजय नेगी, शिवराज आदि मौजूद थे।
Ad
Ad