राजधानी में महिला चोरों का गिरोह: दिन में कबाड़ी रात में चोरी, अब गैंगस्टर की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले कुछ समय से महिला चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जो सेनेटरी की दुकानों को निशाना बना रहा है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने इस गिरोह की पांच महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आरोपित महिलाएं दिन में कूड़ा बीनने के बहाने दुकानों की रेकी करती थीं और रात में उनके ताले तोड़कर नकदी व सामान पार कर देती थीं। मूल रूप से दरभंगा (बिहार) की रहने वाली आरोपित महिलाएं पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुकी हैं। उनके पास से ढाई लाख रुपये का सेनेटरी का सामान बरामद हुआ है।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इसी 20 अगस्त को विष्णु विहार (हरिद्वार बाईपास) निवासी निकेत वैश्य की अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी हो गई थी।
जांच के लिए नेहरू कालोनी थाना के इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने चौकी प्रभारी बाईपास देवेश खुगशाल के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें चार महिलाओं पूजा, फूल कुमारी, शांति देवी और मीना देवी सभी निवासी कांवली रोड की फुटेज भी मिली। ये महिलाएं कुछ दिन पहले तक चोरी के आरोप में जेल में बंद थीं। महिलाएं घटना के समय निकेत की दुकान के आसपास मौजूद थीं। शनिवार रात पुलिस ने इन महिलाओं को दून विश्वविद्यालय रोड पर पकड़ लिया। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी की बात कबूल ली। साथ ही बताया कि एक अन्य महिला गुड़िया निवासी कांवली रोड भी चोरी में शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने पांचों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
शांति, मीना, पूजा और फूल कुमारी के विरुद्ध प्रेमनगर, नेहरू कालोनी और शहर कोतवाली में भी चोरी के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि
चारों कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आई थीं।
आरोपित महिलाएं जेल से छूटने के कुछ समय बाद फिर से अपराध में लिप्त हो जाती हैं। ऐसे में पांचों आरोपित महिलाओं के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने चोरी का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। इसी वर्ष 26 जुलाई को नेहरू कालोनी क्षेत्र में देवेंद्र सिंह नेगी की दुकान से सेनेटरी का सामान चोरी हुआ था। इस मामले में भी यही गिरोह शामिल था। तब पुलिस ने इस गिरोह की सात महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पूजा, फूल कुमारी, शांति और मीना भी शामिल थीं।

Ad
Ad