देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी को पकड़ने की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, होली खेलने के दौरान मामूली विवाद में छोटे भाई ने बेलचे से बड़े भाई के मुंह पर हमला कर दिया था।
परिजन उसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उपचार के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई। रायपुर थाना क्षेत्र के मयूर विहार क्षेत्र का मामला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक रोडवेज में संविदा कर्मचारी था जबकि आरोपी नगर निगम में कूड़ा बीनने वाली गाड़ी में कूड़ा बीन्नता था। मृतक की पहचान नीरज के रूप में हुई है जबकि छोटा भाई विशाल है।






