हल्द्वानी के व्यापारी भगीरथ सुयाल की हत्या में राहुल घनेला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के कलावती कालोनी चौराहे पर लाठी-ड॔डों से पीटकर व्यापारी की हत्या करनै के मामले में एक अभियुक्त पुलिस ने पकड़ लिया है। एक अन्य अभी फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदशॅनी ने आज मामले का खुलासा किया। घटना की प्राथमिकी भगीरथ की पत्नी मीना सुयाल ने दजॅ कराई। पुलिस ने बताया कि 26 मार्च की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कलावती कालोनी चौराहे के पास एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर तत्काल हल्द्वानी पुलिस घटनास्थल पर रवाना हुई। घटना स्थल पर ज्ञात हुआ की अज्ञात बदमाशों द्वारा भगीरथ सुयाल नि0 मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड कालावती कालोनी गेट के पास हल्द्वानी की उनकी दुकान देव भूमि कैटर्स व सर्विस स्टेशन कलावती कालोनी के बाहर पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया गया है। मौके से तुरन्त अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर डाक्टरों द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। इस सनसनी केस घटना के दृष्टिगत तत्काल मौके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्ष क्राईम / यातायात , अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी , प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी , एस0ओ0जी0 प्रभारी व चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे। पुलिस द्वारा घटना के खुलासे हेतु घटनास्थल का मुआयना किया गया एवं घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान मौके पर पुलिस को एक लकड़ी फन्टी का डण्डेनुमा टुकड़ा टूटा प्राप्त हुआ जिस पर खून लगा था जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। मौके पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल चार टीमों का गठन किया गया जिन्हें घटनास्थल के आस-पास व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग व घटनास्थल के आस-पास पूछताछ व संदिग्धों का पता लगाने का टास्क दिया गया। पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि पवन पाल व राहुल धनेला निवासीगण हल्द्वानी का मृतक भगीरथ के साथ घटना के दिन विवाद हुआ था जिस पर पुलिस द्वारा इस बिन्दु पर विवेचना करते हुए साक्ष्य जुटाये एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की गयी। , कार्यवाही के दौरान 29 मार्च को अभियोग के विवेचक मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर भीमताल पुल निकट एचएमटी फैक्ट्री काठगोदाम के पास से अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राहुल धनेला निवासी दरमोली मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि घटना के दिन 26 मार्च को मृतक भगीरथ सुयाल ने मुझसे व मेरे दोस्त पवन पाल के साथ कलावती कालोनी चौराहे पर सबके सामने मारपीट कर दी थी। उस समय हम मौके से भाग गये। थोडी देर में मैं और पवन एक वजनदार फन्टी लकड़ी का डण्डेनुमा को साथ लेकर पवन की स्कूटी यूके 04वी-7381 से भगीरथ की दुकान पर पहुँचे। घटनास्थल पर पहुँच कर मैंने मृतक के हाथ पक़ड़े और पवन पाल ने भगीरथ के सिर पर फन्टी से कई वार किये और उसके सीने पर कई लातें मारी , मारते – मारते हमारी फन्टी भी टूट गयी जिसका एक टुकडा मौके पर ही छूट गया दूसरा टुकड़ा पवन पाल अपने पास ले गया जो उसने कहीं उसी रात को छुपा दिया था। इसके बाद स्कूटी लेकर भाग गये इस बीच हम लोग मुक्तेश्वर धानाचूली साईड में छुपते छूपाते रहे 28 मार्च को हम दोनों पुलिस से बचने के लिए अलग – अलग हो गये , पवन पाल भवाली से किसी बस के माध्यम से भाग गया और आज मैं उसकी स्कूटी से हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर निकलने की फिराक में था तो पुलिस ने पकड़ लिया ।
पुलिस टीम में मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,
सुधीर कुमार एसओजी प्रभारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, मंगल सिंह; उप निरीक्षक दिनेश जोशी, रविन्द्र राणा, मनोज यादव, जितेन्द्र कुमार एसओजी
विरेन्द्र चौहान,इसरार अहमद, इसरार नवी, संतोष कुमार, बंशीधर जोशी, कानि0 प्रदीप कुमार, रविन्द्र खोलिया *16* कानि0 घनश्याम, मीरा आदि थे। पुलिस ने घटना में शामिल स्कूटी भी बरामद कर ली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad