इनोवा कार ने टैंपो को मारी टक्कर, दो यात्रियों की मौत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। हल्द्वानी की ओर जा रहे नए टैम्पो को इनोवा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रुप से जबकि एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ व जाम लग गया। सूचना मिलने पर सीओ सदर अमित कुमार व पंतनगर थाना प्रभारी मदनमोहन जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने के बाद मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो अज्ञात यात्रियों की मौत की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले आरोपी इनोवा कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायलों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा कि टेम्पो चालक ने रामपुर से तीन सवारियां बिठाई थीं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वाले दो यात्री रामपुर यूपी के हो सकते हैं। इसके लिए रामपुर पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली का रहने वाला रामनिवास यादव पिलखुवा से एजेंसियों में नये टैंपों की डिलीवरी देने का काम करता है। रविवार की रात वह हल्द्वानी स्थित एक मोटर शोरूम में नये टेम्पो की डिलीवरी देने जा रहा था कि हल्द्वानी हाईवे पर संजयवन के पास विपरीत दिशा से आ रही इनोवा कार संख्या यूके06एक्यू-6749 ने उसके टैम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो में बैठे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टैम्पो में बैठा तीसरा यात्री गुलाब आलम निवासी बिहार मामूली रूप से चोटिल हो गया। थाना प्रभारी जोशी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त होने के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों यात्रियों की जेब से मिले पहचान पत्र में लगी फोटो व मृतकों के चेहरे से मिलान नहीं होने से पुलिस असमंजस में पड़ गई है। मृतक वेशभूषा से मजदूर माने जा रहे हैं।

Ad
Ad