नशे का कारोबार: पुलिस ने 159 नशे के इंजेक्शन के साथ महिला तस्कर को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 159 नशे के इंजेक्शनो के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेश पर नैनीताल जिला स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध नशे के इंजेक्शनो की तस्करी करते हुए रोशन, पत्नी स्व0 मौ0 याकूब, निवासी गफूर बस्ती वार्ड नं0 24, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-55 वर्ष को 103 अदद इन्जेक्शन BUPRENORPHINE इन्जेक्शन IP व 56 अदद इन्जेक्शन PHENIRAMINE MALEATE इन्जेक्शन कुल 159 अदद इन्जैक्शन मय नगदी कुल 25850/ रुपयों के साथ गफूरबस्ती भूरा कबाड़ी की दुकान के पास वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-286/2022, धारा-8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम रोशन उपरोक्त पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी,महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुँवर
कांस्टेबल मुन्ना सिह,अमनदीप सिंह, पुनीता पाठक शामिल थे।

Ad