हल्द्वानी। भीमताल विकास खंड के ग्राम पंचायत नाईसिला में ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट के निर्देशन पर बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिजवाली द्वारा की गई। कार्यक्रम में विभागवार समस्याओं का समाधान किया गया,उद्यान विभाग के आर सी जोशी द्वारा पाॅली हाउस,मशरूम,स्वरोजगार की जानकारी दी।कृषि विभाग की हेमलता जोशी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, खाद बीज की जानकारी दी।
ग्राम वासियों द्वारा मुख्य रूप से बिजली के अधिक बिल की शिकायत की। कहा कि लो वोल्टेज,तारों के झूलने की समस्या मुख्य है। ब्लाक प्रमुख डॉ बिष्ट ने विभाग को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।पेयजल स्रोतों के सुधार,लाइनों की मरम्मत,जल जीवन मिशन की कई शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर प्रमुख द्वारा त्वरित समाधान के निर्देश दिए।सिंचाई नहरों की सफाई न होने,हेड की मरम्मत की मांग तथा कार्यों में गौला नदी का रेत प्रयुक्त करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई।प्रधान मंत्री सड़क योजना में कई जगह टूट फूट होने,किसानों के भूमि कटाव की शिकायत पर विभाग द्वारा आगणन गठित करने की बात कही गई। ब्लाक
प्रमुख द्वारा सभी अधिकारियों को जनहित में पारदर्शिता के साथ काम करने एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में प्रधान बेल संजय गैडा,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश उप्रेती, धर्मेंद्र शर्मा,धीरेन्द्र जीना,कुंदन सिंह,मथुरा दत पांडे, खीम सिंह तरागी, ए डी ओ पंचायत कैलाश नाथ गोस्वामी,ग्राम विकास अधिकारी उत्तम नाथ गोस्वामी,ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक सिंह, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विजय जोशी,गंगा सिंह रजवार,धन सिंह मलडा,मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।