सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ डीएम का अभियान, प्रयोग कर रहे लोगों से ही वसूला जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। प्रशासन की कार्रवाई और सख्त चेतावनी के बावजूद कई व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक सहित पन्नियों की बिक्री कर रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण करने वाले व्यापारियों का 26 हजार रुपए का चालान किया। इनमें एक व्यापारी का 20000 रुपए का चालान किया गया है। इसके अलावा पन्नियों में सामान ले जा रहे लोगों का भी चालान किया गया। जिलाधिकारी ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग सामान ले जाने में न करने की अपील की है उन्होंने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित पन्नी या प्लास्टिक की थैलियों में सामान ले जाते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों का 100 से 500 रुपए तक का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी। जिस दुकान में प्रतिबंधित पन्नियां या थैलियां पाई गईं उनका चालान किया जाएगा। छापेमारी के दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला, एनबी पांडेय सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad
Ad