इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के एक ही क्लास के पांच छात्र-छात्राओं का एनइइटी में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मेडिकल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा 2022 एन इ इ टी (NEET) के घोषित परिणाम में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम के एक ही कक्षा के पांच छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। सभी विद्यार्थियों ने मेरिट में भी जगह बनाई है। चयनित विद्यार्थियों में कुल 720 अंकों में से प्रजापति जोशी ने 664 , नेहा शास्त्री ने 654 ,आकांक्षा पांडे ने 651,शिवम मलिक ने 615 एवं आदित्य शर्मा ने 585 अंक अर्जित कर एम.बी.बी एस. पाठ्यक्रम के लिए अपनी सीट सुरक्षित की। विद्यालय की चेयरपर्सन डा० गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा सहित सभी शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad