पर्वतारोहण को जाने वालों को अब जैविक-अजैविक सामान की करनी होगी घोषणा, जमा करनी होगी जमानत राशि

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला अंतर्गत आदि कैलाश पर्वत, हरदेवल, नंदा देवी, पंचाचुली, त्रिशूल पीक, सुजतिल्ला आदि पर्वत चोटियों पर पर्यटक, पर्वतारोही एवं आदि कैलाश यात्रा दल भ्रमण के दौरान पड़ने वाले पर्वतारोहण अभियान चेक पोस्ट पर टीम/ द्वारा साथ ले जा रहे समस्त जैविक एवं अजैविक वस्तुओं की घोषणा करेंगे। दल प्रमुख द्वारा विदेशी नागरिकों के प्रकरण में 10000 रुपये और भारतीय टीम/दल हेतु 5000 रुपए मात्र की जमानत अनुबंधित कर संबंधित वन क्षेत्राधिकारी को पर्वतारोहण अभियान चैक पोस्ट पर जमा की जायेगी। तदुपरांत पर्वतारोहण अभियान दल वापसी के समय संबंधित फार्म में अभियान के दौरान समस्त अजैविक कचड़ा एकत्रित करने तथा जैविक कचड़े को नियम अनुसार निस्तारित किए जाने की घोषणा करने तथा इसको पर्वतारोहण चेक पोस्ट पर जमा करने के तुरंत बाद संबंधित वन क्षेत्राधिकारी द्वारा असड़नशील कूड़ों की सुरक्षित वापसी का प्रमाण पत्र दिए जाने के उपरांत संबंधित द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि वापस कर दी जाएगी।
प्रायः देखा जा रहा है कि जनपद अंतर्गत आदि कैलाश एवं अन्य चिन्हित पर्वत क्षेत्रों में काफी अधिक संख्या में पर्यटकों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है, पर्यावरणीय सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अंतर्गत स्थित उपरोक्त चिन्हित समस्त पर्वत चोटियों के समीप वन विभाग की चेकपोस्ट स्थापित/क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad