ब्लाक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता: गिन्तीगांव के स्कूल के विद्यार्थियों ने जीती सर्वाधिक प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

कोटाबाग। विद्यालयी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग में संपन्न हुई। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल के द्वारा किया गया।
जूनियर स्तर की बालक वर्ग कबड्डी में संकुल कालाढूंगी प्रथम तथा गिनती गांव द्वितीय रहा। बालिका वर्ग में बैलपड़ाव प्रथम तथा कालाढूंगी द्वितीय रहा। खो-खो बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग में कालाढूंगी प्रथम तथा गिनती गांव द्वितीय रहा। समूह गान में संकुल स्यात प्रथम तथा गिनती गांव द्वितीय रहा, जबकि लोक नृत्य में गिनती गांव प्रथम और पोखराधार द्वितीय रहा
इसी प्रकार प्राथमिक वर्ग सुलेख में गौरांश बिष्ट,मनस्वी शर्मा प्रथम तथा अपर्णा जोशी नेहा पतलिया द्वितीय रहे। मानचित्र में आराध्या परमार प्रथम रितिका मेहरा द्वितीय रही अंताक्षरी में संकुल गिन्तीगांव प्रथम तथा कालाढूंगी द्वितीय रहा लोक नृत्य में भी गिन्तीगांव प्रथम और संकुल स्यात द्वितीय रहा।
अत्यधिक वर्षा के कारण एथलीट तथा प्राथमिक स्तर की खो-खो कबड्डी नहीं हो पाई जो मौसम साफ होने पर किसी अन्य दिन होगी
उद्घाटन समारोह में ग्राम प्रधान रमेश जी ,ब्लाक शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट,जिला खेल समन्वयक पूरन नयाल ब्लॉक खेल समन्वयक विजय कुमार वर्मा,बीआरसी समन्वयक प्रेम चंद्र कांडपाल प्रेम प्रकाश रस्तोगी, नवीन चंद्र, कमल गिनती, पूरन चन्द्र, दीप पाण्डेय इंद्र राम , कमलेश सती, ममता गुप्ता, दीपा जोशी , अनीता गर्ग सुनीता , सविता , शैलेजा शाह ललित नेगी, प्रेम सिंह, रवि कुमार, नंदन , किशोरी , मोहन , गया प्रसाद , योगेश्वर पांडे आदि उपस्थित थे।

Ad
Ad