लाखों की धोखाधड़ी में शामिल कैमुना चिटफण्ड कंपनी की निदेशक यूपी से गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चंपावत। चम्पावत जिले के लोहाघाट, टनकपुर में कैमुना चिटफण्ड घोटाले में वांछित अभियुक्त को पुलिसने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर से किया है। यह महिला अभियुक्त भी चिटफंड कंपनी में मुख्य थी। देवन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।
एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद में वांछित वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ।
चम्पावत के थाना टनकपुर व लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना द्वारा अपने साथीयों के कैमुना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर टनकपुर, लोहाघाट व उत्तराखण्ड/उत्तर प्रदेश के भोले भाले लोगों को चिटफंड कंपनी में खाता खुलवा कर उनकी मेहनत से जमा पूंजी को लाखो रुपये हड़प करने के सम्बन्ध में थाना लोहाघाट व टनकपुर में अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश राज्य के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना, मोइनुद्दीन खान, जयपाल सिंह, पालिनी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त प्रार्थना अस्थाना पत्नी प्रदीप कुमार अस्थाना, निवासी अलीगंज लखनऊ जो कि काफी समय से फरार चल रही थी। जिसकी गिरफ्तरी के लिए न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू आदेश व उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कई बार लखनऊ, दिल्ली आदि अन्य संभावित स्थानों में पर दबिश दी गई। यह अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये अपने लखनऊ स्थित साईं सदन बी-17 सेक्टर जे अलीगंज जिला- लखनऊ. उत्तर प्रदेश मूल निवासी से हटकर नोएडा दिल्ली में निवास कर रही थी।
पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत वांछित अभियुक्ता प्रार्थना अस्थाना पत्नी प्रदीप कुमार अस्थाना निवासी अलीगंज लखनऊ को 19 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त कैमुना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कम्पनी की डायरेक्टर है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी के की मामले यूपी व चंपावत जिले मेें दर्ज हैं।
01-मु0FIR N0-128 / 2020 धारा 409 420 भादवी व धारा 03 यूपीआईडी एक्ट थाना टनकपुर
इसके अतिरिक्त उक्त कैमुना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी /डायरेक्टर के विरूद्ध जनपद अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ , सितारगंज , किच्छा तथा उत्तर प्रदेश के रामपुर , मथुरा, मलियाबाद आदि जगहो में भी अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस टीम चन्द्रमोहन सिहं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, उपनिरीक्षक दिलवर सिहं चौकी प्रभारी ठूलीगाड कोतवाली टनकपुर, कान्स्टेबल मोहित वर्मा कोतवाली टनकपुर, बंसती विष्ट कोतवाली टनकपुर,एसओजी सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक मनीष खत्री प्रभारी एसओजी चम्पावत, कान्स्टेबल विनोद जोशी सर्विलांस सैल चम्पावत,गिरीश भट्ट एसओजी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad