हल्द्वानी में मीडिया सेंटर ब्लॉक कार्यालय के पास बनाने के प्रस्ताव का विरोध, पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में प्रस्तावित नए मीडिया सेंटर के स्थान को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। सूचना विभाग द्वारा इसे हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय के समीप बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसका पत्रकारों ने कड़ा विरोध किया है। पत्रकारों का कहना है कि वर्तमान मीडिया सेंटर नैनीताल रोड पर स्थित है, जहां से सभी प्रमुख सरकारी कार्यालय जैसे—कुमाऊँ आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, डीआईजी एवं एसएसपी कार्यालय, नगर निगम, तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय, जल संस्थान, और कुमाऊँ मंडल विकास निगम कुछ ही किलोमीटर की परिधि में हैं। इससे प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद और समाचार संकलन में उन्हें सहूलियत मिलती है। पत्रकारों का कहना है कि नया मीडिया सेंटर यदि ब्लॉक कार्यालय के समीप बनाया जाता है, जो शहर से 12-14 किमी दूर है, तो इससे पत्रकारिता कार्य प्रभावित होगा। कई पत्रकारों के पास अपने निजी कार्यालय नहीं हैं, और वे मीडिया सेंटर से ही अपने संस्थानों को खबरें भेजते हैं। ऐसे में सेंटर की दूरी बढ़ने से उन्हें भारी असुविधा होगी। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से पत्रकारों ने मांग की है कि मीडिया सेंटर को नैनीताल रोड पर ही पूर्व में चिन्हित भूमि पर बनाया जाए। यदि उस भूमि का क्षेत्रफल कम है, तो उसका विस्तार किया जाए, ताकि पत्रकारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर मीडिया सेंटर को शहर के भीतर ही बनाए जाने की अपील की है। पत्रकारों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे मजबूरन विरोध प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। अब देखना होगा कि सूचना विभाग इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेता है। इस संबंध में पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक को ज्ञापन भी सौंपा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad