अंकिता हत्याकांड: एसआईटी को मिली सफलता, घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी बरामद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्‍तराखंड के चर्चित अंकिता हत्‍याकांड में एसआइटी को बड़ी सफलता मिली है। अपराध में इस्‍तेमाल बाइक और स्‍कूटी बरामद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में अंकिता आरोपित पुलकित की पीछे बैठी दिखाई दे रही है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर स्कूटी व बाइक बरामद की है। इसकी पुष्टि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने की है। इसके अलावा एसआईटी गुरुवार तक अंकिता के दोस्त पुष्प को बयान देने के लिए बुला सकती है, इसके बाद ही आरोपितों को रिमांड पर लिया जाएगा, क्योंकि पुष्प से कई सवाल पूछे जाने हैं।
वहीं एसआइटी इंचार्ज पी रेणुका देवी ने कहा कि हम सबूतों की जांच कर रहे हैं। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। रिसॉर्ट के कर्मचारियों के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे। बता दें कि उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता को 18 सितंबर को जिंदा चीला नहर में फेंक दिया था। इस मामले में रिजॉर्ट मालिक भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य, रिजॉर्ट मैनेजर व सह मैनेजर जेल भेज दिए गए हैं।

Ad