एसबीआई की पहल: सफाई अभियान चला कर सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न करने का दिया संदेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये जाने के संदेश को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने आज सफाई अभियान चलाकर यह संदेश दिया कि चाहे कहीं भी हो कूड़ा करकट सार्वजनिक स्थानों पर कतई न फेंका जाये।
रविवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र मिश्रा के तत्वाधान में एसबीआई रीजन 5 उधम सिंह नगर की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दोगांव, ज्योलीकोट में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। आपको बता दें खास तौर पर उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों द्वारा जगह-जगह कूड़ा फेंक दिया जाता है, जिसके लिए एसबीआई कर्मियों व पदाधिकारियों ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की अपील की। अकसर उत्तराखंड में बाहर से आए पर्यटक यहां पहुंच कर कूड़ा आदि फेंक देते हैं। स्टेट बैंक ने यह संदेश दिया है कि सभी पर्यटकों के लिए वह आए दिन कूड़ा कतई न फैलाएं। उत्तराखंड को सुंदर बनाने में सहयोग करें।

Ad
Ad