स्वच्छता सर्वेक्षण: एक साल में अंतिम स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंची पिथौरागढ़ नगर पालिका परिषद

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। नगर पालिका पिथौरागढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश भर में दूसरा स्थान मिला है जिसके बाद पालिका कर्मियों में खुशी की लहर है। वर्ष 2021 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में पिथौरागढ़ नगर पालिका को अंतिम स्थान मिला था।
पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि नगर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है। इसके अलावा नैनीताल में ज्यादा कूड़ा जमा न हो इसलिए रिसाइकिल प्लांट लगाकर कूड़े को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों और लोगों से नगर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। कहा कि नगर में सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसलिए पालिका के अलग-अलग कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रामनगर को पहला, पिथौरागढ़ को दूसरा, किच्छा को तीसरा, मंगलौर को चौथा, खटीमा को पांचवां और जसपुर को छठा स्थान मिला है। इसके लिए नगरवासियों ने सुझाव दिया था। इसके लिए पालिका कई दिनों से जुटी थी।

Ad
Ad