भर्ती घोटाले का आरोपी हाकम सिंह के रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए मिल गई जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भर्ती घपले में गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य का सांकरी में स्थित अवैध रिजार्ट ध्वस्त कर दिया जाएगा। डीएम उत्तरकाशी ने रिजॉर्ट तोड़ने के लिए जेसीबी का इंतजाम कर लिया है। सीएम कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
उत्तरकाशी के जिला प्रशासन और वन विभाग की जांच में हाकम सिंह का रिजार्ट अवैध पाया गया है। इसे तत्काल तोड़ने की तैयारी थी। लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रशासन कोई जेसीबी देने को राजी नहीं हुआ। इसके बाद हाकम की पत्नी रिजार्ट को तोड़ने से रुकवाने के लिए हाईकोर्ट चली गई। हाईकोर्ट से रिजार्ट तोड़ने पर रोक तो इनकार कर दिया। लेकिन कहा कि, वह रिजार्ट से सबंधित कागजात एसडीएम बड़कोट के यहां जमा कराएं। इसके बाद एसडीएम बड़कोट ने जमीन की दोबारा पैमाइश के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि, डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने हाकम के रिजार्ट को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी का इंतजाम कर लिया है। दशहरा तक रिजार्ट को ध्वस्त कर दिया जाएगा

Ad